लोगों को ठंडा रखने वाले कपड़े की हुई खोज
स्टैनफोर्ड के वैज्ञानिकों ने प्लास्टिक से बने किफायती रेशों का विकास किया है. जिसे बुनकर पहनने वाले कपड़े बनाये जाये तो वे हमारे शरीर को अधिक ठंडक प्रदान करेंगे.अभी हम जो कपड़े पहनते हैं, उसकी तुलना में ये ज्यादा आरामदेह होंगे. अनुसंधानकर्ताओं का मानना है कि इस तरह के फैब्रिक वैसे कपड़ों के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे, जो जलवायु में उष्णता बढ़ने पर भी हमारे शरीर को ठंडा रखेगे. अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर यी कुई ने कहा, ‘लोग जहां रहते हैं या जहां काम करते हैं, उन परिसरों को ठंडा रखने के बजाय हम लोगों को ठंडा रखें तो इससे ऊर्जा की बचत होगी.’ नये तरह का यह रेशा कम-से-कम दो तरीकों से शरीर की गर्मी को उत्सर्जित करेगा और सूती कपड़ों की तुलना में इससे पहनने वाला करीब चार डिग्री फारेनहाइट ठंडा महसूस करेगा.
इस अध्ययन का प्रकाशन साइंस जर्नल में हुआ है.
सौरमंडल में ‘बृहस्पति के उत्तरी ध्रुव जैसा कुछ भी नहीं’
नासा के जूनो अंतरिक्ष यान ने बृहस्पति के उत्तरी ध्रुव की पहली तस्वीरें भेजी हैं. ये तस्वीरें कुछ ऐसे तूफानों और मौसम संबंधी गतिविधियों को दिखाती हैं, जो हमारे सौर मंडल के गैसीय ग्रहों में से किसी भी ग्रह पर इससे पहले नहीं देखी गई हैं.
ये तस्वीरें सौर ऊर्जा से संचालित अंतरिक्ष यान ने ग्रह की उस पहली यात्रा में ली हैं, जब उसके यंत्र चालू किए गए थे.
बृहस्पति के चक्करदार बादलों से लगभग 4200 किलोमीटर ऊपर आए अंतरिक्ष यान जूनो ने 27 अगस्त को कक्षा की 36 उड़ानों में से पहली उड़ान को सफलतापूर्वक पूरा किया.
अमेरिका में साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में जूनो के प्रमुख जांचकर्ता स्कॉट बोल्टन ने कहा, ‘बृहस्पति के उत्तरी ध्रुव की पहली झलक मिली. यह कुछ ऐसा दिखता है, जिसे हमने पहले कभी न तो देखा है और न ही इसकी कल्पना की है.’ बोल्टन ने कहा कि यह ग्रह के अन्य हिस्सों की तुलना में नीला है. वहां बहुत से तूफान हैं. इस तस्वीर से बृहस्पति को मुश्किल ही पहचाना जा सकता है.
उन्होंने कहा, ‘हमें बादलों की छाया के संकेत मिल रहे हैं. इससे संभवत: ये संकेत मिल रहे हैं कि बादल अन्य चीजों की तुलना में जरा ऊंचाई पर हैं.’
नासा ने कहा, बृहस्पति के उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव की पहली तस्वीरों में जो सबसे अहम जानकारी मिली है, उसे जूनोकैम इमेजर देख नहीं सका.
बोल्टन ने कहा, ‘शनि का उत्तरी ध्रुव पर एक षटकोण है. बृहस्पति पर ऐसा कुछ नहीं है, जिससे कोई समानता रखता हो. हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह वास्तव में अलग है. इसके अनूठेपन का अध्ययन करने के लिए हमें 36 अन्य उड़ानों का अध्ययन करना है.’
1 Comments
We know ability of student's mind, we all know what area unit the issues that any student will face. this can be our greatest effort to form your mind skillful. we offer you here free sample papers and free facilitate support which will assist you twenty four X seven.Also we offer you the most effective books on your necessities, you'll be able to raise any question to any topic we'll give you answer inside twenty four hours.
ReplyDeleteWe are giving our greatest effort to form you awake to current technologies and trends. Students can even get current affairs and updated news. conjointly solve quiz to enhance your mental attitude. There area unit ten queries in quiz that area unit updated on each twenty four hours.
Also we've got complete study material of java. Students will learn the way to make programs in java.We have several running programs in java. we have a tendency to are making an attempt to produce students with all laptop languages and new technological trends to form students a lot of gifted.
We area unit glad to all or any students UN agency area unit exploitation this web site and creating themselves updated with time.